The Raja Saab:
आ गया प्रभास की ‘द राजा साब’ का फर्स्ट रिव्यू, क्लाइमेक्स है दमदार, संजय दत्त हैं सरप्राइज पैकेज

The Raja Saab: प्रभास की ‘द राजा साब’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. वहीं सेंसर बोर्ड से इसे हरी झंडी मिल गई है. इस फिल्म का सेंसर रिव्यू भी आ गया है. जानते हैं ये फिल्म कैसी है?
राजा साब’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामनेउमैर संधू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘द राजा साहब’ को मास ओरिएंटेड एंटरटेनिंग फिल्म बताया और कहा कि प्रभास ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अभिनेता संजय दत्त का भी जिक्र किया और उन्हें ‘सरप्राइज पैकेज’ बताते हुए दोनों अभिनेताओं के बीच के क्लैश वाले सीन की खास तौर पर तारीफ की. संधू की पोस्ट के अनुसार, फिल्म के आखिरी हिस्से, खासकर क्लाइमेक्स, उन्हें बेहद पसंद आए.उन्होंने आगे बताया कि विजुअल इफेक्ट्स और निर्देशन भी उन्हें दमदार लगे. संधू ने अपनी पोस्ट को खत्म करते हुए दर्शकों को फिल्म को फेस्टिवल रिलीज की तरह देखने की सलाह दी और इसे 5 में से 3.5 स्टार दिए.